Movie prime

IGI एयरपोर्ट पर दसवीं, 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू
 

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली के  इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भर्ती होने का मौका है। यह भर्ती दसवीं व 12वीं कक्षा पास युवाओं के लिए है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज की तरफ से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ व लोडर्स की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है।

 इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज  के नोटिफिकेशन के अनुसार 1,446 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इसलिए युवा समय रहते हुए इसके लिए आवेदन कर सकते है। युवा ऑफिशियल वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ व लोडर्स के लिए यह होगी योग्यता 

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज के नोटिफिकेशन के अनुसार दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और 21 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन करने की लिए 350 रुपये फीस रखी गई है, जोकि आनलाइन ही भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं रखी गई है।

जबकि लोडर्स के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ  के लिए 350 रुपए रखी गई है। जबकि लोडर्स के पद के लिए 250 रुपये रखी गई है। नौकरी पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

इतना मिलेगा वेतन 

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज के नोटिफिकेशन के अनुसार दोनों ही पदों के लिए वेतन निर्धारित किया गया है। जहां पर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पर चयनित उम्मीदवार को  25000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसी तरह लोडर्स के लिए  15000  हजार से  25000 रुपए प्रतिमाह वेतन होगा। वेतन में सरकार के नियमानुसार बदलाव होता रहेगा।