One Crore Scholarship : भारत के छात्रों को मिलेगी एक करोड़ की स्कालरशिप, सिंगापुर में करेंगे पढ़ाई
छात्रों का ट्यूशन फीस, बोर्डिंग और रहने के खर्च भी किया जाएगा वहन
भारत के आठ और मध्य पूर्व के दो स्कूली छात्रों को एक करोड़ रुपये की ग्लोबल सिटीजन स्कालरशिप मिली है। इससे वे सिंगापुर में कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई कर सकेंगे। यह स्कालरशिप महत्वपूर्ण वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा के वर्षों के लिए ट्यूशन फीस, बोर्डिंग और रहने के खर्च का 100 प्रतिशत वहन करती है, जिससे छात्र जीआइआइएस स्मार्ट कैंपस सिंगापुर में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। छात्रों को एक वजीफा भी मिलता है। कुल निवेश दो वर्षों के लिए प्रति छात्र एक करोड़ रुपये है।
ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप के अकादमिक निदेशक प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि ग्लोबल सिटीजन स्कालरशिप वित्तीय सहायता से कहीं आगे है। यह सपनों को पूरा करने में मदद करती है। हम भविष्य के नेताओं में निवेश कर रहे हैं।
ऐसे छात्र जिनमें दूरदर्शिता, प्रेरणा और न केवल अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रतिबद्धता है, बल्कि समाज में सार्थक योगदान भी है। हमें उन युवा दिमागों का समर्थन करने पर गर्व है जो वैश्विक स्तर पर सोचने और उद्देश्यपूर्ण कार्य करने का साहस रखते हैं।
2008 में स्थापित इस स्कालरशिप प्रतियोगिता में एक कठोर बहु-चरणीय मूल्यांकन प्रक्रिया शामिल है। यह न केवल शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करती है, बल्कि नेतृत्व क्षमता, सामुदायिक सहभागिता, समस्या-समाधान कौशल और सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति समर्पण का भी आकलन करती है।