आरपीएससी ने जारी किया इंटरव्यू शिड्यूल, सहायक आचार्य गणित के साक्षात्कार भी इसी अवधि में
Updated: Aug 1, 2025, 08:52 IST
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती - 2023 के सातवें चरण के साक्षात्कार का शिड्यूल जारी हो गया है। सातवें चरण के आरएएस 2023 के साक्षात्कार 4 अगस्त से आरम्भ होंगे। इस चरण के साक्षात्कार 21 अगस्त तक चलेंगे।
लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार छठे चरण के साक्षात्कार का आयोजन 7 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया गया। इसी तरह सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) भर्ती - 2023 के तहत गणित विषय के प्रथम चरण के साक्षात्कार 31 जुलाई तक कराए गये। इसके द्वितीय चरण के साक्षात्कार भी 4 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेंगे।