जेईई मेंस - 2026 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी हुई, इस परीक्षा के लिए 27 नवम्बर तक आवेदन किये जा सकेंगे
Nov 2, 2025, 09:26 IST
RNE Network.
जेईई मेंस परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्र - छात्राओं के लिए ये बड़ी खबर है। जेईई मेंस - 2026 की परीक्षा के लिए आवेदन आरम्भ हो गए है। इच्छुक विद्यार्थी अब इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। उन्हें आवेदन में देरी नहीं करनी चाहिए। आवेदन समय पर करके परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने जेईई मेंस - 2026 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जेईई मेंस के प्रथम सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवम्बर है। प्रथम सत्र की परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगी।

