जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हुए, परीक्षा 21 से 29 जनवरी के मध्य होगी
Jan 18, 2026, 10:49 IST
RNE Network.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन जनवरी सेशन प्रवेश परीक्षा का शिड्यूल घोषित हो गया है। इस परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गयी है और सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है।
जेईई मेन जनवरी सेशन प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड शनिवार दोपहर कल जारी कर दिए गए। परीक्षा 21 से 29 जनवरी के मध्य पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड 11 शिफ्टों में यह परीक्षा होगी। 21 से 28 जनवरी के मध्य 10 शिफ्टों में बीई - बीटेक एवं 29 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा होगी। अभी 21, 22, 23 व 24 जनवरी को होने वाली परिक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए गए है।

