Movie prime

UP में रेजिडेंट डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट सार्वजनिक करो!

 

RNE Bikaner.

यूडीएफ ने यूपी में जनवरी से अब तक के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स की वास्तविक ड्यूटी का चार्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। यूडीएफ के चेयरपर्सन डॉ लक्ष्य मित्तल ने इस संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लाला लाजपत राय मेमोरियल कॉलेज, मेरठ में इलाज के अभाव में मरीज की मौत को दुखद बताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी मेडिकल शिक्षा संस्थानों में रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए 48 घंटे साप्ताहिक ड्यूटी का नियम लागू करने की मांग की है। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट ने जूनियर डॉक्टर भूपेश कुमार राय के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई तत्काल वापस लेने की भी मांग की है। सरकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि यूपी के सरकारी अस्पतालों में मैनपॉवर और सुविधाओं की कमी के कारण नागरिकों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़े। डॉ मित्तल ने लिखा है कि इस दिशा में ठोस कदम उठाने के बजाय किसी रेजिडेंट डॉक्टर को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो रेजिडेंट डॉक्टर्स 'वर्क टू रूल' अभियान शुरू करने पर विवश होंगे। यह जानकारी यूडीएफ की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ यज्ञिका पारिक ने दी।