नीट यूजी की मेरिट लिस्ट जारी, आज से सीट लाक कर सकेंगे अभ्यर्थी
नीट यूजी-2025 के अंतर्गत यूपी कोटे की सीटों की काउंसिलिंग के लिए बुधवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। प्रथम चक्र में अभ्यर्थियों को 31 जुलाई से चार अगस्त की दोपहर दो बजे तक अपनी पसंद की सीटों को आनलाइन लाक करने का मौका दिया गया है। वही अभ्यर्थी सीटों को लाक कर सकेंगे, जिन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की होगी और उनके मूल प्रमाण पत्रों का आनलाइन सत्यापन हो चुका होगा।
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के अनुसार सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 4443 सीटों और बीडीएस की 51 सीटों पर प्रवेश होना है। इसके अलावा निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 6600 सीटें और बीडीएस की 2150 सीटें पर भी नीट यूजी के माध्यम से प्रवेश लिया जाएगा। सीट आवंटन का परिणाम पांच अगस्त को घोषित होगा। अभ्यर्थियों को आवंटन पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश लेने के लिए छह अगस्त से नौ अगस्त और 11 से 14 अगस्त का समय दिया गया है।
सरकारी मेडिकल कालेजों, डेंटल कालेजों, चिकित्सा विश्वविद्यालय, चिकित्सा संस्थानों में सीट आवंटन के बाद प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को वहीं जाना होगा। निजी मेडिकल और डेंटल कालेजों में सीट आवंटन के बाद संबंधित नोडल सेंटर में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने केजीएमयू लखनऊ, लोहिया इंस्टीट्यूट, जीएसवी मेडिकल कालेज कानपुर, एसएन मेडिकल कालेज आगरा, एलएलआर मेडिकल कालेज मेरठ, एमएलएन मेडिकल कालेज प्रयागराज, बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा, बरेली इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, तीर्थांकर महावीर मेडिकल कालेज मुरादाबाद को नोडल सेंटर बनाया गया है। इन मेडिकल कालेजों, चिकित्सा संस्थानों को निजी मेडिकल व डेंटल कालेज का आवंटन कर दिया गया है।