Movie prime

army recruitment : सेना में भर्ती का मौका, हिसार कैंट में होंगे फिलिकल टेस्ट 

20 जुलाई से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे
 

हरियाणा के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका है। सेना की भर्ती के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली गई है। भर्ती निदेशक कर्नल अमैया सावंत ने बताया कि भर्ती के लिए फिलहाल ऑनलाइन टेस्ट चल रहे है। शार्ट लिस्टिंग के उपरांत 20 जुलाई से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके उपरांत 1 से 13 अगस्त से फिजिकल टेस्ट होंगे। 

फिजिकल टेस्ट पूरे होने के बाद मेडिकल टेस्ट होंगे और इसके बाद मेरिट लिस्ट और डिस्पैच प्रक्रिया अक्टूबर माह में की जाएगी। भर्ती निदेशक कर्नल अमैया सावंत ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार का बाहरी दखल नहीं होता है। उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों से कहा जाता है कि वे किसी के भी झांसे में न आए। 

कुछ प्रतिभागियों द्वारा शक्तिवर्धक नशीली दवाओं का इस्तेमाल किए जाने के संभावनाओं के मद्देनजर उन्होंने कहा कि ऐसा करना गलत है और इसको लेकर विशेष निगरानी की जाएगी। शक्तिवर्धक नशीली दवाओं का इस्तेमाल किए जाते पकड़े जाने पर प्रतिभागियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए 30 जुलाई तक रैली स्थल का दौरा कर सभी तैयारियां समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर पूरी करें ताकि रैली का आयोजन सुचारू रूप से हो और युवाओं को देश सेवा का अवसर मिले।

प्रशासन ने भर्ती की तैयारियां की पूरी 

हिसार जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैन्य छावनी परिसर में होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई। उन्होंने बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को रैली के सफल आयोजन के लिए त्वरित और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को रैली स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात करने करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सिविल सर्जन को रैली के दौरान अल सुबह लगभग 4 बजे से मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 
उन्होंने स्पष्ट किया कि मेडिकल स्टाफ की अनुपस्थिति में शारीरिक परीक्षण, विशेष रूप से दौड़, शुरू नहीं होगी। परिवहन अधिकारी को रैली के दिनों में टीसीपी-2 हिसार कैंट के पास राज्य परिवहन बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिए गए। साथ ही डीएचबीवीएन को रैली मैदान में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। शिक्षा तथा खेल विभाग के अधिकारी भर उपस्थित रहेंगे जो प्रमाण पत्रों की जांच करेंगे।