Movie prime

खुशखबरी ! राजस्थान में बिजली निगम में दस गुना हुए पद, सीधी भर्ती होगी 

सरकार द्वारा 1947 पद नए सृजित किए है
 

Electricity Corporation Recruitment : राजस्थान में सरकारी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान विद्युत वितरण निगम में 2163 पदों पर जल्द ही भर्ती हुई है। सरकार द्वारा 1947 पद नए सृजित किए है, पहले यहां पर 216 पद थे, लेकिन अब 1947 पद नए सृजित कर दिए है। इस तरह पुराने पदों को मिलकर 2163  हो गए है और इन पदों पर अब सीधी भर्ती होने वाली है।

आपको बता दे कि यह पद तीनों विद्युत वितरण निगमों में तकनीशियन-III (आईटीआई) के पद होंगे। इस संबंध में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। राजस्थान के बिजली मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार का युवाओं को अधिक अधिक रोजगार देना है, इसलिए सरकार की तरफ से तीनों बिजली निगमों में पदों को दस गुना बढ़ा दिया है

अब इन पदों पर सरकार द्वारा सीधी भर्ती की जाएगी। इसके कारण प्रदेश के युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलने वाले है। इन पदों पर भर्ती होने से बिजली से संबंधित समस्याओं का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इन पदों पर सीधी भर्ती का आयोजन किया जाएगा और यह भर्ती पक्रिया अगस्त 2025 में शुरू होगी। इन पदों के लिए विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इस भर्ती प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। 

इन डिस्काम में बढ़े पद 

राजस्थान के निगमों में पदों को बढ़ाया गया है।  जयपुर डिस्कॉम में पहले में 66 पद थे, लेकिन अब बढ़ाकर 603 पद कर दिया है।  अजमेर डिस्कॉम  में पहले कोई भी पद नहीं था, लेकिन अब 498 पद कर दिए है। जोधपुर डिस्कॉम  में भी पहले कोई पद नहीं था, लेकिन अब 912 पद हो गए है। इसी तरह उत्पादन निगम में पहले की तरह 150 पद रहेंगे। इसलिए राजस्थान के दस गुना युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।