Movie prime

Railway recruitment : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली बंपर नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी

रेलवे विभाग ने अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित कर दी थी, लेकिन अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर सात अगस्त कर दिया है

 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने लंबे समय के बाद युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अगर आप रेलवे की भर्ती की तैयारी कर रहे हो तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने भर्ती के लिए अंतिम तिथि सात अगस्त होगी। इससे पहले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है।

6238 टेक्नीशियन पदों पर होगी भर्ती 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया है। रेलवे विभाग द्वारा पिछले दिनों विभाग से खाली पदों की जानकारी मांगी थी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के पास विभिन्न जोन में कुल 6238 खाली पदों की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर रेलवे विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया है।

बोर्ड द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन के तहत 183 पद टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के होंगे। जबकि टेक्नीशियन ग्रेड-III के 6055 पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिस के अनुसार सबसे ज्यादा भर्ती 2106 टेक्नीशियन ग्रेड III फिटर (PU & WS) पद पर होगी। इसमें टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद पे लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये महीना वेतन मिलेगा। जबकि टेक्नीशियन ग्रेड-III पद पर पे लेवल-2 के तहत 19,900 रुपये महीना वेतन निर्धारित किया गया है। 


रेलवे विभाग ने आवेदन की तिथि को बढ़ाया 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 28 जून 2025 को शुरू किया था। जहां पर रेलवे विभाग ने अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित कर दी थी, लेकिन अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर सात अगस्त कर दिया है।

इसमें फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक है। आवेदन के बाद उम्मीदवार 10 अगस्त तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। हालांकि रेलवे भर्ती परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, इसकी जानकारी उचित समय पहले जारी कर दी जाएगी।

दसवीं के साथ आईटीआई का डिप्लोमा जरूरी 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा निकाली गई कि टेक्नीशियन ग्रेड-III (ओपन लाइन, वर्कशॉप और पीयू) के लिए योग्यता दसवीं पास व आईटीआई निर्धारित की गई है या उम्मीदवार द्वारा पीसीएम विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसी तरह टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बी.टेक, इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बी.एससी. की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा की निर्धारित 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नोटिस के अनुसार टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के लिए आयु 1 जुलाई 2025 तक 18 से 33 साल के बीच और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए आयु 18 से 30 साल तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे अपने नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाती है। आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें