Movie prime

Railway recruitment : रेलवे ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकाली भर्ती, सेक्शन कंट्रोलर के पद के लिए करें आवेदन 

आपको बता दे कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से रेलवे सेक्शन कंट्रोलर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
 

रेलवे विभाग में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को सुनेहरा मौका है। जहां पर रेलवे सेक्शन कंट्रोलर की भर्ती के लिए लिए आवेदन मांगे गए है। जहां पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती में ग्रेजुएट युवा भाग ले सकते है और जल्द से जल्द आवेदन करने का मौका है। 

आपको बता दे कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से रेलवे सेक्शन कंट्रोलर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 एवं एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर है। आवेदन शुल्क अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपए वहीं एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए तय किए हैं। स्टेज 1 एग्जाम होने के बाद अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 400 रुपए एवं एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को पूरा शुल्क रिफंड कर दिया जायेगा।

रेलवे सेक्शन कंट्रोलर की योग्यता

रेलवे सेक्शन कंट्रोलर की भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
 

FROM AROUND THE WEB