नीट-यूजी काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव, रजिस्ट्रेशन और चॉइस लॉकिंग की तारीख बढ़ी
Jul 27, 2025, 09:14 IST
RNE Network.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( एमसीसी ) ने नीट - यूजी काउंसलिंग राउंड - 1 के शेड्यूल में परिवर्तन किया है।
एमसीसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग तथा लॉकिंग की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। चॉइस लॉकिंग की सुविधा 31 जुलाई शाम 4 बजे से आरम्भ होगी तथा रात्रि 11. 55 बजे समाप्त होगी। इसके बाद चॉइस स्वतः ही लॉक हो जायेगी।
इसके साथ ही अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भूल सुधार के लिए दी जा रही सुविधा का उपयोग 31 जुलाई को सुबह 10 बजे तक कर सकेंगे। राउंड - 1 के सीट आवंटन का परिणाम आगामी 3 अगस्त से 4 अगस्त के बीच जारी किया जायेगा।