Movie prime

RSETI ने बीकानेर में महिलाओं-युवाओं को सॉफ्ट टॉयज़ बनाना सिखाया

 

RNE BIKANER .

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के (आरसेटी) ने बीकानेर में महिलाओं और युवाओं को ऐसा हुनर सिखाया है जिससे वे अपनी आजीविका चला सकेंगे। यह स्किल है Soft Toys बनाना। सॉफ्ट टॉयज़ उद्यमिता प्रशिक्षण बैच का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ।

इस अवसर पर चौबीस इन्फैंट्री डिविजन मुख्यालय बीकानेर से मेजर राहुल यादव उपस्थित रहे। यादव ने आरसेटी द्वारा स्वरोजगार उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
आरसेटी निदेशक रूपेश शर्मा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वरोजगार की ओर उठाया गया यह कदम आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सॉफ्ट टॉयज़ उत्पादों की बढ़ती मांग से युवाओं एवं महिलाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना तथा उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करना रहा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सॉफ्ट टॉयज़ निर्माण से संबंधित विभिन्न तकनीकों एवं विपणन के तरीकों की जानकारी प्रदान की गई। समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने सीखे हुए कौशल का प्रदर्शन किया और भविष्य में स्वयं का उद्यम स्थापित करने का संकल्प लिया।