Movie prime

RPSC : राजस्थान में 4 साल बाद एसआई भर्ती, 1015 पदों पर होगा चयन

 

RNE Network.

राज्य में चार साल के इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर ( एसआइ ) की भर्ती होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ( आरपीएससी ) 10 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म भरवाना शुरू कर देगा।
 

साल 2021 की भर्ती में पेपर लीक और फर्जीवाड़े के चलते इस बार लोक सेवा आयोग सतर्कता बरतेगा। यह भर्ती 1015 पदों पर होगी। 
 

लोक सेवा आयोग अगले वर्ष 5 अप्रैल को सब इंस्पेक्टर - प्लाटून कमांडर की परीक्षा कराएगा। सब इंस्पेक्टर - प्लाटून कमांडर के पदों के लिए 10 अगस्त से 8 सितम्बर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। इसमें उप निरीक्षक के 896, उपनिरीक्षक सहरिया के 4, उप निरीक्षक अनुसूचित जाति के 25, उप निरीक्षक आईबी के 26 , प्लाटून कमांडर के 64 पद शामिल है।