Movie prime

पशु परिचर भर्ती 2023 पर लगी रोक हटी,  इसी माह अब आयेगा रिजल्ट, 6433 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

 

RNE Network.

पशु परिचर ( एनिमल अटेंडेंट ) भर्ती - 2023 प्रक्रिया पर से रोक हट गई है। भर्ती में नम्बरों को बराबर करने ( स्केलिंग ) का तरीका गलत बताते हुए लगाई गई याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
 

अब 6433 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए 17 लाख से ज्यादा आवेदन आये थे। याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस रेखा बोराणा की कोर्ट ने स्पष्ट किया कि भर्तियों की प्रक्रिया, जिसमें विशेषज्ञों की ओर से चुने गये मानकों का पालन किया गया। उसमें कोर्ट के हस्तक्षेप का कोई आधार नहीं दिखा।
 

गत 24 जुलाई 2025 को कोर्ट ने इससे जुड़े सभी स्टे और अन्य लंबित आवेदनों को भी खारिज कर दिया था। 9 मई 2025 को राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। 13 मई 2025 को कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगाई थी।