कृषि विभाग में भर्ती की परीक्षा कल से आरम्भ होगी, आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए करा रहा परीक्षा
Oct 11, 2025, 09:14 IST
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी सहित कृषि विभाग की भर्ती परीक्षा कल रविवार से शुरू होगी। जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी है।
मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा - 2024 का आयोजन 12 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे तक होगा। इसी तरह कृषि विभाग के विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन 12 से 17 और 28 व 29 अक्टूबर को होगा।
इसमें 34 हजार 790 अभ्यर्थी पंजीकृत है। कृषि विभाग की परीक्षा के अबतर्गत विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा 12 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 3.40 बजे तक होगी।