Army recruitment : सेना भर्ती को लेकर आया अपडेट, इस तारीख हो जारी होंगे एडमिट कार्ड
सेना भर्ती कार्यालय हिसार ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025-26 को लेकर जरूरी जानकारी साझा की है। भर्ती निदेशक कर्नल अमैया सावंत ने बताया इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची जल्द ही भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.n ic.in पर अपलोड की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह सूची अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी व अग्निवीर ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक (पशु चिकित्सा), सिपाही फार्मा, धार्मिक शिक्षक जूनियर कमीशन अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी (कैटरिंग), हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर) और हवलदार (शिक्षा) जैसी श्रेणियों के चयनित उम्मीदवारों के लिए होगी।
कर्नल सावंत ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर समय-समय पर चेक करते रहें। इसके साथ ही अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की भर्ती रैली 1 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित की जाएगी।
इस दौरान एडमिट कार्ड चयनित अभ्यर्थियों को उनके ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। भर्ती निदेशक ने स्पष्ट किया कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर होगी। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े या झूठे वादों से सावधान रहें।