Delhi Police Recruitment : दिल्ली पुलिस भर्ती को लेकर आया अपेडट, इस माह में होगी भर्ती प्रक्रिया
दिल्ली पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जुलाई से सितंबर के बीच चार भर्तियां लेकर आएगा। ये भर्तियां कांस्टेबल से लेकर हेड कांस्टेबल स्तर की हैं और इनमें पुरुष व महिला दोनों उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
इनके लिए आवेदन प्रक्रिया विज्ञापन जारी होने के साथ शुरू की जाएगी। एसएससी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई से सितंबर के बीच कभी भी जारी कर सकता है। इसके अलावा हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल), हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस आपरेटर/टेली-प्रिंटर आपरेटर) और कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष व महिला भर्ती भी इसी अवधि में जारी होगी।
इससे पहले एसएससी ने जून माह में आठ भर्तियां निकाली हैं। इसमें एमटीएस-हवलदार भर्ती, जेई भर्ती, सेलेक्शन पोस्ट-13 जैसी बड़ी भर्तियां शामिल हैं। नई भर्तियों को लेकर आयोग ने अपने कैलेंडर में जानकारी साझा की है।