Movie prime

Army Recruitment : सेना भर्ती में बीकानेर में 5 जिलों के हजारों युवा दमखम दिखाएंगे

29 जनवरी से 18 फरवरी तक सेना भर्ती, प्रशासन चाक-चौबंद

 
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर होगा आयोजन

RNE Bikaner.

जिले में अगले महीने 29 जनवरी से 18 फरवरी तक सेना भर्ती ( वर्ष 2025-26) का आयोजन किया जाएगा। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर होने वाली इस भर्ती की तैयारियों को लेकर नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में निगम कमिश्नर ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सेना भर्ती दौड़ के लिए ट्रैक तैयार करने, प्रतिभागियों के लिए पानी, भोजन,मेडिकल की व्यवस्था करने, टेंट, बिजली, बैरिकेडिंग इत्यादि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। 

श्री मयंक ने सेना भर्ती को लेकर आ रही टीम के ठहरने के लिए किसान घर में ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश विश्वविद्यालय से आए प्रतिनिधि को दिए। निगम कमिश्नर ने मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे सभी संबंधित अधिकारियों को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय खेल मैदान की ज्याइंट विजिट करने और व्यवस्थाएं समय रहते चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। 

बैठक में इससे पहले पांच जिलों बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और झुंझुनूं में सेना भर्ती के इंचार्ज कर्नल अंकुर कुमार ने बताया कि सेना भर्ती को लेकर जिला प्रशासन से किस प्रकार के सहयोग की जरूरत है। इसको लेकर उन्होंने पीपीटी के जरिए प्रजेंटेशन दिया। साथ ही बताया कि राजस्थान में ये पांचवी सेना भर्ती है इससे पहले इसी साल जोधपुर, कोटा, अलवर और सीकर में सेना भर्ती का आयोजन किया जा चुका है। 

कर्नल अंकुर कुमार ने बताया कि अगर दौड़ के लिए ट्रैक अच्छा बनेगा तो राज्य के विद्यार्थियों को ही इसका फायदा मिलेगा। लिहाजा दौड के लिए ट्रैक अच्छे से तैयार कर दें। साथ ही कहा कि भर्ती के दौरान मैदान में किसी बाहरी व्यक्ति का अनाधिकृत रूप से प्रवेश ना हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 

बैठक में सेना भर्ती से जुड़े मेजर मोहित नायर,एडीएम सिटी श्री रमेश देव, एडिश्नल एसपी श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़, बीडीए उपायुक्त श्री ऋषि एस.पांडे, एसकेआरएयू से छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एच.एल.देसवाल, डीएसओ श्री नरेश शर्मा, सीएमएचओ डॉ पुखराज साध, रोडवेज चीफ मैनेजर श्रीमती इंद्रा गोदारा,डीटीओ श्रीमती भारती नथानी, सहायक खेल अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित समेत शिक्षा, बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

FROM AROUND THE WEB