महंत ने कहा मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है
Apr 6, 2024, 13:43 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पर भड़काऊ भाषण देने पर राजनांदगांव के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है। ये मामला उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दर्ज हुआ है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की नामांकन रैली में चरण दास महंत पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप था। बाद में महंत ने एक वीडियो बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो वे क्षमा मांगते है। इस पर ही कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है।





