Skip to main content

बामनवास की विधायक इंदिरा मीना के खिलाफ केस दर्ज, भाजपा के मंडल अध्यक्ष से मारपीट का है ये मामला

RNE Network.

सवाई माधोपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित ने मारपीट प्रकरण में बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इसमें 6 जनों को नामजद करते हुए 20 – 25 अन्य पर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच सीआईडी – सीबी करेगी। उल्लेखनीय है कि बाबा साहेब की प्रतिमा के चारों ओर पट्टिका लगाने को लेकर सोमवार को दीक्षित और विधायक मीना के बीच विवाद हो गया था।विधायक ने दीक्षित की शर्त फाड़ दी थी। इधर विधायक मीना ने कहा कि शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को बचाने के लिए सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से केस दर्ज कराया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत कर रणनीति बनाएंगे।

ये भी पढे👇👇 :