Skip to main content

महिला कर्मचारी ने परिवादी का धोखाधड़ी पूर्वक लॉन का फॉर्म भरवाकर लाखों रुपए का ऋण उठा लिया

आरएनई,बीकानेर।

एक महिला आपदा प्रबंधन कर्मचारी पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि महिला आपदा प्रबंधन कर्मचारी ने दुसरे के नाम से धोखाधड़ी पूर्वक लाखों रुपए का ऋण उठा लिया।
ये है पूरा मामला

बीछवाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र श्छीनाराम जाति मेघवाल निवासी -428 कैलाशपुरी, गांधी कॉलोनी ने पुलिस रिपोर्ट दी है कि पूनम मेघवाल द्वारा परिवादी की बैंक डायरी, एटीएम लेकर व धोखाधडी पूर्वक लॉन का फार्म भरवाकर परिवादी की बैंक से लॉन इश्यू करवा लिया।

पूनम मेघवाल वर्तमान में आपदा प्रबंधन कार्यालय बीकानेर में पदस्थापित है। पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।