महिला कर्मचारी ने परिवादी का धोखाधड़ी पूर्वक लॉन का फॉर्म भरवाकर लाखों रुपए का ऋण उठा लिया
 Feb 25, 2024, 13:08 IST
                                                    
                                                
                                            
आरएनई,बीकानेर। एक महिला आपदा प्रबंधन कर्मचारी पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि महिला आपदा प्रबंधन कर्मचारी ने दुसरे के नाम से धोखाधड़ी पूर्वक लाखों रुपए का ऋण उठा लिया। 
 ये है पूरा मामला बीछवाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र श्छीनाराम जाति मेघवाल निवासी -428 कैलाशपुरी, गांधी कॉलोनी ने पुलिस रिपोर्ट दी है कि पूनम मेघवाल द्वारा परिवादी की बैंक डायरी, एटीएम लेकर व धोखाधडी पूर्वक लॉन का फार्म भरवाकर परिवादी की बैंक से लॉन इश्यू करवा लिया। 
 पूनम मेघवाल वर्तमान में आपदा प्रबंधन कार्यालय बीकानेर में पदस्थापित है। पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 
 
                                            
 ये है पूरा मामला बीछवाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र श्छीनाराम जाति मेघवाल निवासी -428 कैलाशपुरी, गांधी कॉलोनी ने पुलिस रिपोर्ट दी है कि पूनम मेघवाल द्वारा परिवादी की बैंक डायरी, एटीएम लेकर व धोखाधडी पूर्वक लॉन का फार्म भरवाकर परिवादी की बैंक से लॉन इश्यू करवा लिया। 
 पूनम मेघवाल वर्तमान में आपदा प्रबंधन कार्यालय बीकानेर में पदस्थापित है। पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 
 

                                                