Skip to main content

गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच खींचतान बढ़ गई, बीजेपी की गुटबाज़ी खुलकर सामने आ गई

RNE,NETWORK .

राजस्थान में दो बीजेपी नेताओ की तकरार थाने की दहलीज तक पहुंच गई। मामला इतना गर्मा गया की 11 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज़ करवानी पड़ी। हालांकि इस मुद्दे पर कोई भी नेता खुलकर सामने नहीं आ रहा है। परंतु सूबे में बीजेपी की गुटबाज़ी खुलकर सामने आ गई है।

ये हैं पूरा मामला

राजस्थान के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विरोध का मामला गर्मा गया है। गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच खींचतान बढ़ गई है। देर रात को भाजपा कार्यकर्ताओं को घरों से पकड़ कर ले जाने वाले पुलिस कर्मियों और बाबू सिंह राठौड़ के बीच नोकझोंक की बात भी सामने आई है।जानकारी के अनुसार एएसपी जयदेव सिंह सिहाग कार्यकर्ताओं को थाने ले जाने पर आमादा थे, तो बाबूसिंह ने विरोध किया और उन्हें पुलिस को ले जाने नहीं दिया, विधायक ने पूछा कि बिना नोटिस दिए रात को कैसे भाजपा कार्यकर्ताओं को घरों से उठा रहे हो। राठौड़ ने कार्यकर्ताओं की जगह उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही। जिसके बाद एएसपी ने उन्हें थाने आने को कहा और छोड़ दिया।11 भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने अलसुबह 3 बजे 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि बाबूसिंह ने पुलिस की कार्रवाई और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर आज चामू थाने का घेराव करने की घोषणा भी की थी जिसके बाद आज वो थाने के आगे बाहर धरने पर बैठ गए। शेरगढ़ से भाजपा के विधायक बाबू सिंह लेख राठौड़ ने के मुताबिक रात 11:00 बजे पुलिस ने अलग-अलग टीन बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर जाकर दबिशें दी।  और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस का कहना था कि कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री पर पथराव किया। बाबू सिंह राठौड़ का कहना है कि जो कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे थे, पुलिस ने उन्हें रोका और मंत्री से मिलने नहीं दिया।