Movie prime

जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज

 
RNE, BIKANER . एसबीआई बैंक मैनेजर और ईमित्र संचालक पर धोखाधड़ी कर खाते से लाखों रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए जेएनवीसी थाने में जरिए अदालती आदेश के मामला दर्ज करवाया गया है । जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बेडकर भवन के पास मेघवालो का मोहल्ला,उदासर निवासी कश्मीराराम पुत्र बिल्लूराम जाति बावरी की ओर से दी रिर्पोट में आरोप है कि एसबीआई बैक मैनेजर उदासर, ई-मित्र नरेन्द्र सिह दुकान आर्मी गेट उदासर के सामने और श्यामसुन्दर ने उसके एसबीआई बैक उदासर के उकाउण्ट से धोखाधडी कर 697822.35 रुपये निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज

FROM AROUND THE WEB