10 दिनों के आंकड़ों में बीछवाल थाना प्रथम स्थान पर
RNE, BIKANER .
जिला पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद करीब 10 दिनों में एक करोड़, 70 लाख, 94 हजार की नगदी जप्त की है। अब तक लाखों की नगदी सहित कुल 6 आरोपी अरेस्ट किए गए हैं। नगदी जब्ती के मामले में बीछवाल थाना प्रथम और नयाशहर दूसरे दर्जे पर है। इसके अलावा अब तक क़रीब 5 करोड़ 30 लाख से अधिक रुपयों का नशा जब्त किया है।
नशे के मामले में पांचू थाना अव्वल पायदान पर है। जबकि नोखा थाना दुसरे स्थान पर है। इसके अलावा करीब 3 करोड़ 70 लाख़ का सोना कोतवाली थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है। आचार संहिता के बाद जिले के विभिन्न थानों में की गई अलग अलग कार्यवाही में 23 से अधिक पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
इनके अलावा 9 देशी कट्टे भी पकड़े गए हैं। अवैध शराब की बात करे तो अब तक 55 लाख़ से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। शराब जब्ती की सबसे बड़ी कारवाई नाल थाना क्षेत्र और गजनेर हल्के में हुई है।