Skip to main content

हरियाणा बॉर्डर के पास नाकाबंदी के दौरान भिरानी थाना पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाई

RNE, STATE BUREAU .

राजस्थान की सरहदी सीमा पर लोकसभा चुनावों के दौरान बढ़ाई गई चौकसी के चलते भारी मात्रा में शराब और नशीली ड्रग्स के बाद पुलिस ने 19.50 लाख़ की नगदी जब्त की है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले की भिरानी थाना पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर हरियाणा बॉर्डर के पास नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग कार्रवाई में 19 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने एक फॉरच्यूनर गाड़ी और ट्रक को सीज किया है।

भिरानी पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर 50 हजार से अधिक रुपए अपने पास रखकर परिवहन नहीं किया जा सकता है। थाने की टीम की ओर से हरियाणा बॉर्डर पर झांसल गांव में नाकाबंदी की जा रही है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने फॉरच्यूनर गाड़ी को रुकवाया तो उसमें सवार कैलाश (35) पुत्र झींडूराम यादव निवासी निनाण के पास 6 लाख 50 हजार रुपए और अजय (21) पुत्र भीमसिंह यादव निवासी निनाण के पास 6 लाख रुपए मिले। 12 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध राशि को 102 सीआरपीसी धारा के अन्तर्गत जब्त करने की कार्रवाई की। साथ ही 207 एमवी एक्ट में फॉरच्यूनर गाड़ी सीज की गई।

वहीं दूसरी कार्रवाई हरियाणा सीमा पर शेरड़ा तिराहा डाबड़ी पर यहां तैनात एफएसटी नम्बर पांच के इंचार्ज उपप्राचार्य बलवान पुत्र चन्द्रभान निवासी ढाणी बड़ी और नाका इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल शुभराम ने ट्रक ड्राइवर रहीस (32) पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला घोसिया पुराना बास बागपत उत्तर प्रदेश के कब्जे से 7 लाख रुपए जब्त किए। साथ ही ट्रक को 207 एमवी एक्ट में सीज करने की कार्रवाई की।