Skip to main content

Cat 2024 Result :14 में से 13 टॉपर्स इंजीनियर, 29 अभ्यर्थियों के 99.99 पर्सेंटाइल

RNE Network

कैट की 2024 की परीक्षा का परिणाम कल जारी कर दिया। परीक्षार्थी इस परिणाम की प्रतीक्षा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कर रहे थे। परिणाम में सफल रहने वाले परीक्षार्थी खुश थे।

आइआइएम कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट ( कैट ) 2024 परीक्षा का परिणाम गुरुवार रात घोषित किया। परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेटाइल और 29 अभ्यर्थियों को 99.99 पर्सेटाइल हासिल किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अपने लॉग इन आईडी की मदद से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।