Skip to main content

कैट परीक्षा 24 नवम्बर को 6 जिलों में आयोजित होगी

RNE Network

कैट की इस बार की परीक्षा 24 नवम्बर को राज्य के 6 जिलों में आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य के बीकानेर, जोधपुर, कोटा, जयपुर, सीकर व उदयपुर में एक साथ आयोजित होगी। कैट के एडमिट कार्ड 5 नवम्बर को जारी किए जायेंगे।

कम्प्यूटर आधारित यह परीक्षा 3 सत्रों में आयोजित होगी। परीक्षा का परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। इस साल कैट का आयोजन देश के 170 शहरों में 3 शिफ्टों में आयोजित होगा। इससे पहले प्राधिकरण ने 27 – 30 सितम्बर तक कैट आवेदन सुधार विंडो की सुविधा प्रदान की थी।

कैट 2024 पंजीकरण की तिथि 3 सितम्बर थी जिसे बाद में बढ़ाकर 20 सितम्बर किया गया था। कैट के कुल अंक 198 है और 66 प्रश्नों को हल करने के लिए अवधि 2 घन्टे है।