सावधान : व्हाट्सएप पर आया फोटो डाउनलोड न करें, गच्चा खा जायेंगे
Apr 20, 2025, 14:27 IST
RNE Network. सावधान। आपके मोबाइल पर यदि किसी अंजान व्यक्ति का वाट्सएप मैसेज आया है, जिसे आप जानते नहीं। उस मैसेज में कोई आकर्षक तस्वीर है या संवेदनशील तस्वीर, भावुक होकर उसे डाउनलोड न करें। आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।
साइबर क्राइम करने वाले नित नए अपराध करने के तरीके ला रहे हैं। वे आपको कब बड़ा चुना लगा जायें, आपको पता भी नहीं चलेगा। इस कारण अंजान लोगों के तो व्हाट्सएप से आया कोई फोटो डाउनलोड कभी न करें, वो अपराधी आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।
दिल्ली में ऐसा ही वाकिया घटित हुआ है। दिल्ली में वाट्सएप इमेज डाउनलोड पर अकाउंट से 2 लाख रुपये निकलने का मामला सामने आया है। प्रदीप जैन के फोन पर अंजान नम्बर से बुजुर्ग की तस्वीर वाला मिला कि क्या आप इन्हें जानते हैं ? उन्होंने फोटो डाउनलोड की तो उनका फोन हैक हो गया। उनके एकाउंट से 2 लाख रुपये उड़ गये।



