Skip to main content

रेलवे ट्रेक पर रहेगी नजर, 1 साल में पूरा होगा काम

RNE, NETWORK

कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की रची गई साजिश में विदेशी ग्रुप का हाथ होने का शक जताया गया है। अब रेलवे अलर्ट मोड पर है।


रेलवे ट्रेक पर नजर रखने के लिए हर ट्रेन में 8 कैमरे लगाये जाने की तैयारी है। मंत्रालय ने इसके लिए खाका तैयार कर लिया है। इस पूरी योजना पर 1200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया गया है।

ये है योजना

इस योजना के तहत इंजन के सामने और साइड में कैमरे लगाये जायेंगे। इसके अलावा कोच के साइड और गार्ड कोच में भी कैमरे लगेंगे। इस तरह एक ट्रेन में 8 कैमरों की व्यवस्था होगी ताकि ट्रेक पर पूरी नजर रखी जा सके।

1 साल में पूरा होगा काम

ट्रेनों में लगने वाले कैमरों के जरिये ट्रेक व ट्रेक के चारों तरफ नजर रखी जा सकेगी। तीन माह में ये कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। एक साल में ये काम पूरा होने की संभावना है। इस पूरे काम मे लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना जताई गई है।