CBI DSP Raid : सीबीआई के डीएसपी पर रेड, 55 लाख नगदी, 1.78 करोड़ रुपए संपत्ति में निवेश, 1.63 करोड़ लेनदेन
RNE Network, Jaipur.
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की एक हैरान करने वाली रेड सामने आई है। यह छापा सीबीआई ने अपने ही एक डीएसपी के लगभग 20 ठिकानों पर मारा है। डीएसपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 55 लाख नगदी, 1.78 करोड़ रुपए संपत्ति में निवेश, 1.63 करोड़ लेनदेन सामने आया है।
सीबीआई की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि भ्रष्टाचार और अन्य दुष्कर्मों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, सीबीआई ने अपने ही डिप्टी एसपी और अन्य के खिलाफ विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एफआईआर में यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी लोक सेवक खातों और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के पैसे के लेनदेन के लिए विभिन्न बिचौलियों की सेवाओं का उपयोग कर रहा था।
एफआईआर दर्ज होने के परिणामस्वरूप, जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों में तलाशी ली गई है। तलाशी में 55 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है जो हवाला चैनल के माध्यम से भेजे गए हैं। संपत्ति के कागजात में लगभग 1.78 करोड़ रुपये का निवेश दिखाया गया है। इसके अलावा 1.63 करोड़ रुपये के लेनदेन को दर्शाने वाली पासबुक प्रविष्टियाँ मिली hai। अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों/लेखों की जांच जारी है।