Skip to main content

CBSE Result : नोखा के लव फन लर्न स्कूल में 10वीं, 12वीं का शानदार परिणाम

  • सीबीएसई : लव फन लर्न स्कूल के होनहारों ने परचम फहराया
  • 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, 31 में से 25 प्रथम श्रेणी, हिमांशु झंवर 95 प्रतिशत के साथ टॉपर

RNE Nokha.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। घोषित हुवे रिजल्ट में नोख़ा की लव फन लर्न स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा हैं। स्कूल चेयरमैन नारायण बाहेती ने बताया कि कक्षा बारहवीं में कुल 31 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए एवं 90 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाने वाले 6 विद्यार्थी रहे। 85 से 90 प्रतिशत के बीच अंक लाने वाले 5 विद्यार्थी रहे।

कुल 31 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों के 85 प्रतिशत से ऊपर अंक आये। प्रथम स्थान पर हिमांशु झंवर ने 500 में से 474 अंक प्राप्त करके 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर कुविरा बैद ने 500 में से 469 अंक प्राप्त करके 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर गरिमा पींचा के 93 प्रतिशत, चौथे स्थान पर हंसिका करवा ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

स्कूल प्रधानाचार्या मीनूसिंह ने बताया कि दसवीं में सुहानी सुथार 93 प्रतिशत अंको के साथ पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर ममता के 90 प्रतिशत अंक बने। स्कूल चेयरमैन नारायण बाहेती ने सभी बच्चों का उत्कृष्ठ परिणाम रहने पर प्रशन्नता व्यक्त की और भविष्य में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक वातावरण, स्पष्ट नजरिया, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता, निरंतर अभ्यास, स्वच्छ प्रतिस्पर्धा और दृढ़ संकल्प ही जीवन पथ पर बढऩे का मूल मंत्र है।

साथ ही कहा कि बोर्ड की कक्षाओं में सभी बच्चों का इतने शानदार अंको से पास होना यह दर्शाता हैं कि स्कूल में किसी एक बच्चे को टॉपर बनाने के लिए नहीं बल्कि हर एक बच्चे पर पूरा ध्यान दिया जाता है। शिक्षक मयंक पांडेय ने शानदार परिणाम रहने पर विद्यालय के सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी।