CBSE Exam: अब 12 वीं में साल में दो बार कराई जाएंगी परीक्षाएं, शिक्षा मंत्रालय कर रहा तैयारी
RNE, National Bureau
साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है। नये नियम बनाये जा रहे हैं। पहले जहां फरवरी – मार्च में एक बार सीबीएसई परीक्षा होती थी, अब साल में दो बार परीक्षा होगी। दूसरी बोर्ड परीक्षा जून में होगी। 12 वीं में किसी विषय मे फेल हो जाने पर जुलाई में पूरक परीक्षा होती थी।
जो बच्चे परीक्षा पास नहीं कर पाते थे या जिनका रिजल्ट कम्पार्टमेंट आता था, वो भी सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते थे। अब वे जून में होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में वे पसंद के विषय या सभी विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकेंगे। ये योजना 2026 से लागू होगी।
एक महीनें में परिणाम
सीबीएसई को दूसरी परीक्षा कराने के लिए 15 दिन व रिजल्ट घोषित करने में एक माह का समय लगेगा। जेईई मेन परीक्षा की तरह जिस परीक्षा में नम्बर अच्छे आएंगे, उसी में फाइनल रिजल्ट बनेगा।