Skip to main content

पहली सूची में 39 व दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है

RNE, NATIONAL BUREAU .

कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज शाम तक जारी हो सकती है। कल कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की लंबी बैठक हुई जिसमें 11 राज्यों के 80 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गये हैं। बताया जा रहा है कि कल की बैठक में 30 सीटों के उम्मीदवारों पर तो मुहर भी लग गई है।


कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम 4 बजे फिर बैठक हो रही है जिसमें उन सीटों पर भी निर्णय कर लिया जायेगा जहां फैसला फिलहाल लंबित रखा गया है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस अब तक देश की 543 सीटों में से दो सूचियों में 82 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पहली सूची में 39 व दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी। तीसरी सूची में कांग्रेस 30 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।