
भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जश्न, दिलीप पुरी ने किया शंखानंद
RNE Network
इस खुशी के मौके पर भाजपा नेता दिलीप पुरी में शंखानंद करके जीत का जश्न मनाया और लड्डू और मिठाई खिला कर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे इस खुशी के मौके पर दिलीप पूरी ने बताया कि बहुत ही लंबे समय के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार और अन्य के खिलाफ भाजपा की एक बहुत ही बड़ी जीत हुई है
और इसे असत्य के पर सत्य की जीत भी कहा जा सकता है इस मौके पर मुकेश बन भगवती प्रसाद गौड सुरेश साध पवन दान चारण कारण जोशी हरीश भोजक झवर लाल प्रजापत श्रवण सिंह नरेंद्र पूरी शिवपुरी सोहन सिंह नवरतन पूरी हिमांशु महात्मा देवेंद्र पूरी मल सिंह राजपुरोहित प्रदीप स्वामी मनीष ढाका नरेंद्र सिंह भाटी और भोंके गणमान्य नेतागण मौजूद रहे |