Skip to main content

उत्तर भारत के राज्यों के उम्मीदवार घोषित होने की संभावना

RNE, NATIONAL BUREAU .

भाजपा व कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समितियों की बैठकें आज दिल्ली में होगी। इन बैठकों में दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय करेगी। दोनों दल अपने उम्मीदवारों की एक एक सूचियां जारी कर चुके हैं।

भाजपा ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवार घोषित किये थे। उसमें से दो उम्मीदवार चुनाव से हट चुके हैं। कांग्रेस ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें छत्तीसगढ़ को छोड़कर अधिकतर दक्षिण राज्यों के उम्मीदवार थे। कांग्रेस अपनी दूसरी सूची में उत्तर भारत के राज्यों के कई उम्मीदवार घोषित कर सकती है जिसमें राजस्थान भी शामिल है। भाजपा राजस्थान में 25 में से 15 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। आज की बैठक में शेष रही 10 सीटों पर विचार होगा।