एनआईए, NDRF और पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के डीजी बदले
RNE, NATIONAL BUREAU .
लोकसभा चुनावों से पहले तीन आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को मिली हरी झंडी मिल गई। आईपीएस सदानंद वसंत को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी का महानिदेशक नियुक्त किया है। वहीं, आईपीएस पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(NDRF) का महानिदेशक बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भी मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने ताजा आदेश में बताया कि आईपीएस सदानंद वसंत को 31 दिसंबर 2026 तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सदानंद वसंत मौजूदा एनआईए डायरेक्टर जनरल दिनकर गुप्ता की जगह लेंगे। बता दें कि दिनकर गुप्ता 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। अन्य नियुक्तियों की बात करें तो आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है।
शर्मा बालाजी श्रीवास्तव की जगह लेंगे। राजीव शर्मा 30 जून 2026 तक के लिए अपॉइंट किए गए हैं। मौजूदा बालाजी श्रीवास्तव भी 31 मार्च 2024 को रिटायर हो रहे हैं। वहीं तीसरी नियुक्ति राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ में हुई है। इसमें आईपीएस पीयूष आनंद को अगला डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। पीयूष आनंद वर्तमान महानिदेशक अतुल करवाल की जगह लेंगे।