कॉर्पोरेट्स को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की
Oct 27, 2024, 10:54 IST
RNE Network केंद्र सरकार ने कर मामले में कॉर्पोरेट्स को बड़ी राहत दी है। दीपावली को देखते हुए इसे उनको व्यापार में बड़ी छूट माना जा रहा है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शनिवार को वर्ष 2024- 25 के लिए कॉर्पोरेट्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सीमा बढ़ा दी है। पहले रिटर्न भरने की अंतिम तारीख यानी समय सीमा 31 अक्टूबर थी मगर अब उसे बढ़ाकर 15 नवम्बर तक समय सीमा कर दी गई है।
टैक्स ऑडिट रिपोर्ट, फॉर्म 3 सीईबी में ट्रांसफर प्राइसिंग सर्टिफिकेशन और फॉर्म 10 डीए के लिए समय सीमा 31 अक्टूबर ही रहेगी।







