Skip to main content

Rajasthan : CESC ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों से 45 इंजीनियरों को भर्ती किया

RNE Bikaner.

RPSG ग्रुप की कम्पनी सीईएससी राजस्थान (केईडीएल, बीकेईएसएल व बीईएसएल) ने राज्य के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से स्थानीय इंजीनियरों की भर्ती का काम पूरा कर लिया है। इस साल 45 इंजीनियरों की भर्ती की गई हैं।


इंजीनियरिंग पॉलीटेक्निक कॉलेजों के 200 ने आवेदन किया :

सीईएससी राजस्थान के वाइस प्रेसीडेंट (एचआर) अरूणाभा साहा ने बताया कि कम्पनी कोटा, बीकानेर व भरतपुर में बेहतर विद्युत आपूर्ति के साथ अपनी पॉलिसी के तहत स्थानीय युवाओं को नौकरी देने को प्राथमिकता दे रही है। इस साल कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय, भरतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, उदयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (सीटीएई) बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 200 से अधिक छात्रों ने कम्पनी में आवेदन किया था।

कम्पनी की पॉलिसी के तहत भर्ती के लिए योग्यता का मापदण्ड 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाना तय किया गया, इसी आधार पर छात्रों की सूची बनाई गई। भर्ती में प्रकिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कम्पनी ने स्वतंत्र भर्ती समिति बनाई थी।

कहां से, कितना, कैसे हुआ सलेक्शन :

साहा ने बताया कि कम्पनी की पॉलिसी के तहत योग्य छात्रों की पहले लिखित परीक्षा हुई और इसमें सफल रहे छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें सफल रहे युवा इंजीनियरों को केईडीएल (कोटा) बीकेईएसएल (बीकानेर) और बीईएसएल (भरतपुर) में नियुक्ति दे दी गई है।

इन युवाओं को आरपी-एसजी समूह की विभिन्न कम्पनियों में भी काम करने का मौका मिलेगा। ये सभी युवा राजस्थान के निवासी हैं। पहले भी कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से 25 स्नातक इंजीनियरों व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से 25 डिप्लोमा इंजीनियरों की भर्ती की जा चुकी है और ये सीईएससी राजस्थान की कम्पनी केईडीएल (कोटा), बीकेईएसएल (बीकानेर), बीईएसएल (भरतपुर) व अन्य कम्पनियों में कार्यरत हैं।