Skip to main content

सजदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

RNE Bikaner.

बीकानेर जिले में हिन्दू- मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द एकता के प्रतीक हजरत जेठा भुट्टा पीर बाबा के सालाना 143 वें उर्स के मुबारक मौके पर गुरुवार को गजनेर पैलेस झील स्थित जेठा भुट्टा पीर बाबा की दरगाह पर मित्र एकता सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी चादर चढ़ाई ।

अध्यक्ष सुशील यादव, उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा, उपाध्यक्ष देश्नोक शांति देवी चौहान ,नेमीचंद गहलोत,सचिव सैय्यद अख्तर, के. कुमार. आहूजा, अहमद हसन कादरी, दिलीप गुप्ता, मोहन कड़ेला,  शाकिर हुसैन चौपदार, विशाल शर्मा,  भवानी आचार्य, इकबाल खान, असलम रंगरेज सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर अनिल पाहुजा, सुशील यादव, शांति देवी चौहान ने जेठा भुट्टा पीर बाबा दरगाह पर चादर चढ़ाकर  एवं सजदा कर  अमन-चैन की दुआ मांगी। उर्स को लेकर दरगाह के खादिम निजामुद्दीन कादरी एवं मोहम्मद चिरागुद्दीन ने उर्स मुबारक मौके पर गुरुवार सुबह से लेकर शाम तक जायरीनों को दरगाह की जियारत करवाई।
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सुशील यादव ने दी।