Skip to main content

चंबल की दस्यु सुंदरी कुसमा की मौत हुई, बीमारी के इलाज के दौरान हुई इस दस्यु सुंदरी की मौत

RNE Network

चंबल को दहला देने वाली और एक समय में भय की प्रतीक दस्यु सुंदरी रही कुसमा नाइन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इटावा जेल में उम्रकैद की सजा काट रही डाकू कुसमा को शनिवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात डकैत रामआसरे उर्फ फक्कड़ और उसकी सहयोगी पूर्व डकैत सुंदरी कुसमा सहित पूरे गिरोह ने मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दमोह पुलिस थाने की रावतपुरा चौकी पर आठ जून 2004 को समर्पण किया था।