चम्पई सोरेन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, कल भाजपा में होंगे शामिल
** प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
** कल भाजपा में जायेंगे
RNE, Network
झारखंड के आदिवासी नेता व जेएमएम के संस्थापकों में रहे चम्पई सोरेन ने कल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के सभी पदों को भी छोड़ दिया है। अपने पद छोड़ने की सूचना उन्होंने जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन ‘ गुरुजी ‘ को एक पत्र लिखकर दी।
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चम्पई ने कहा कि वे 30 अगस्त को भाजपा में विधिवत शामिल हो जायेंगे। सोरेन ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध होकर उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी है।
गुरुजी को भावुक पत्र
चम्पई सोरेन ने पार्टी छोड़ते हुए गुरुजी को भावुक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पार्टी छोड़ने के लिए मुझे विवश होना पड़ा है। जेएमएम मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा है एवं मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा।