Skip to main content

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया संशोधित नोटिफिकेशन

RNE Network.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष दो बार जुलाई और दिसंबर माह में किया जाता है। इस वर्ष दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पूर्व में जारी की गई तिथियों में प्रशासनिक कारणों से बदलाव किया गया है।

परिवर्तित तिथियों के साथ संशोधित नोटिफिकेशन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर अपलोड कर दिया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। परीक्षा की नई तिथियां कुछ इस प्रकार हैं :

ऑनलाइन आवेदन आरंभ: 17 सितंबर, 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर, 2024 (रात्रि 11:59 PM तक)

ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर, 2024 (रात्रि 11:59 PM तक)

फॉर्म में सुधार करने की तिथि: 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: परीक्षा के दिन से दो दिन पहले

परीक्षा की तारीख: 15 दिसंबर, 2024

पेपर-II : सुबह 9 AM से 12 PM तक

पेपर-I : दोपहर 2:30 PM से शाम 5:30 PM तक

बोर्ड के अनुसार किसी शहर में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर परीक्षा दो दिन तक (14 दिसंबर और 15 दिसंबर) भी आयोजित की जा सकती है।

परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क इस प्रकार है :

सामान्य/ओबीसी(नॉन- क्रीमी लेयर): एक पेपर के लिए ₹1000 एवं दोनों पेपर के लिए ₹1200

एससी/एसटी/दिव्यांग जन: एक पेपर के लिए ₹500 एवं दोनों पेपर के लिए ₹600