
चार धाम यात्रा : अक्षय तृतीया पर गंगोत्री व यमुनोत्री कपाट खुलते ही यात्रा शुरू
RNE, NETWORK.
आज अक्षय तृतीया से उत्तराखंड के चारधाम में शामिल गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुल गये है। आज से चारधाम की यात्रा भी आरम्भ हो गई है। पहले जत्थे में 500 तीर्थ यात्रियों को कल हरिद्वार से रवाना किया गया। इनको रवाना करने से पहले हरिद्वार के माया मंदिर में पूजा अर्चना की गई, फिर जत्थे को रवानगी दी गई।
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को व बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में बहुत उत्साह है। अब तक 20 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
पिछले साल करीब 48 लाख श्रद्धालु तीर्थयात्रा में शामिल हुए थे। इस बार यह संख्या 50 लाख से ज्यादा रहने का अनुमान है। चारधाम यात्रा में पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती हो सकती है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड सरकार को प्रस्ताव भेजा था। सरकार ने यह प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। इस प्रस्ताव में पैरामिलिट्री की 10 कम्पनी की डिमांड की गई है।