हाथरस के सत्संग हादसे में चार्जशीट पेश हुई
Oct 2, 2024, 10:03 IST
RNE NETWORK उत्तर प्रदेश के हाथरस में कुछ समय पहले एक सत्संग के दौरान हुए हादसे में जांच पूरी हो गई है और उसकी चार्जशीट पेश हो गई है। इस सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई थी और कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। कई लोग घायल हुए थे।
उस समय ये बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना था। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उस समय मुखरित थे। बाद में ये मामला संसद में भी उठा।

उसी सत्संग हादसे पर यूपी पुलिस ने मंगलवार को 121 लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
