
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मेहदी के खिलाफ चार्जशीट, जमीन के फर्जी भुगतान से जुड़ा हुआ है मामला
RNE Network.
जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी व उनके रिश्तेदारों की मुश्किलें बढ़ गई है। जमीन के फर्जी भुगतान के एक मामले में उनके खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल हो गया है। वे जम्मू कश्मीर में सरकार चला रही उमर अब्दुल्लाह की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद हैं।भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो ने जम्मू कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी एनसी के सांसद मेहदी व उनके रिश्तेदारों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। यह कार्यवाही जमीन के लिए फर्जी भुगतान व राजस्व रिकॉर्ड से छेड़छाड़ के 16 साल पुराने मामले में की गई है।