
‘ जन औषधी ‘ पर जल्द मिलेगी कैंसर – हार्ट की सस्ती दवाएं, 100 अतिरिक्त दवाओं को मंजूरी की तैयारी, बड़ी राहत मिलेगी
RNE Network.
कैंसर, हार्ट, न्यूरोलॉजी की महंगी दवाओं से परेशान मरीजों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री जन औषधी योजना ( पीएम – जय ) के सेंटरों पर जल्दी ही इन बीमारियों की महंगी दवाएं सस्ते दामों पर मिलेगी।इन केंद्रों पर फिलहाल कैंसर और ह्रदय रोगों में काम आने वाली महंगी दवाएं नहीं मिलती। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार का औषधी विभाग जन औषधी स्टोरों पर उपलब्ध दवाओं में 100 जीवन रक्षक दवाएं जोड़ने जा रहा है। इसमें कैंसर, ह्रदय रोग, डायबिटीज, न्यूरोलॉजी की नई जनरिक दवाएं शामिल होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 100 नई दवाएं जोड़ने का प्रस्ताव फार्मास्युटिकल्स विभाग के पास लंबित है जिसे जल्द मंजुरी की उम्मीद है। फिलहाल जन औषधी स्टोर पर 2047 दवाइयां और 300 सर्जिकल आइटम की बिक्री की जा रही है। सरकार का दावा है कि इन स्टोर पर ब्रांडेड दवाओं से 50- 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं मिलती है।