Skip to main content

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: संस्थानों में ज्वाईनिंग की अंतिम तिथि 18 मई

RNE Bikaner.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 के लिए जारी मुख्य मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों कोचिंग संस्थानों में 18 मई तक ज्वाइनिंग कर सकते हैं।


सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि योजनान्तर्गत जारी मुख्य मेरिट सूची में जिले के 497 लाभार्थियों का चयन किया गया है। फाइनल मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन में प्रदर्शित कोचिंग सेंटर पर 18 मई तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।


पवार ने बताया कि योजनांतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं सहित सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए सत्र 2024-25 हेतु विभाग द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओ में निःशुल्क कोचिंग किए जाने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची जारी की जा चुकी है। योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 हेतु जारी मुख्य मेरिट सूची विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।