Skip to main content

फीडबैक लिया, विधायकों से कहा – सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाएं

RNE Bikaner.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी विधायकों से मिलने के क्रम में आज बीकानेर संभाग के विधायकों से बात की। सीएम पिछले तीन दिनों से संभागवार पार्टी के विधायकों से मिल रहे हैं। विधायकों से मुलाकात का आज आखिरी दिन था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम सभी विधायकों से कह रहे हैं कि वे सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाएं। बजट घोषणाओं की स्थिति के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली।

सीएम ने हर विधायक से उनके क्षेत्र के बारे में फीडबैक लिया। सीएम ने उनकी अपेक्षाओं को भी जाना। सीएम अभी अगले बजट की तैयारी में भी लगे हुए हैं।

इस बैठक में बीकानेर जिले के विधायक जेठानन्द व्यास, सिद्धि कुमारी, अंशुमान सिंह, विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत इस बैठक में शामिल थे। बैठक में लूणकरणसर विधायक व खाद्य मंत्री सुमित गौदारा भी उपस्थित थे।