राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर रविवार को 11 स्थानो पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर
RNE, BIKANER.
राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को राज्य भर सहित जिले में भी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में आमजन युवा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पहुंचेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 11 स्थानो पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
पीबीएम ब्लड बैंक, जन सेवा संस्थान, जीवन ज्योति ब्लड सेंटर, संजीवनी ब्लड केंद्र तथा बीकाणा ब्लड सेंटर द्वारा विभिन्न शिविरों में रक्त संग्रहण का कार्य किया जाएगा। डॉ गुप्ता ने जानकारी दी कि नियमित रक्तदान करने से कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी लाभ तो है ही साथ ही किसी को जीवनदान देने का पुनीत अवसर भी मिलता है।
यहां लगेंगे रक्तदान शिविर
डॉ गुप्ता ने जानकारी दी कि गंगाशहर रोड स्थित वृंदावन रेजिडेंसी में आयोज्य शिविर के प्रभारी श्री गोपाल अग्रवाल रहेंगे, उप जिला चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ रक्तदान शिविर के प्रभारी
डॉ एस के बिहानी, संजीवनी रक्त वाटिका शिविर के प्रभारी श्री मनीष कुमार उपाध्याय, जीवन ज्योति ब्लड सेंटर बीकानेर और बीकानेर नर्सिंग कॉलेज शिविर के प्रभारी श्री जयप्रकाश मूंदड़ा और उप जिला चिकित्सालय कोलायत के प्रभारी श्री प्रशांत चाहर रहेंगे जो समस्त व्यवस्थाओं के समन्वय और आमजन को प्रेरित करने में भागीदारी निभाएंगे।
इसी प्रकार उप जिला चिकित्सालय नोखा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर, संजीवनी ब्लड सेंटर बीकानेर, उप जिला अस्पताल खाजूवाला तथा सीएचसी नापासर में भी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।